सुजानगंज गौरी शंकर मंदिर

सुजानगंज गौरी शंकर मंदिर
प्रचार के लिए संपर्क करें

Breaking News

जन जागरण लाइव शोषित वंचित गरीब समाज के लिए समर्पित है।

HISTORY OF MAHARAJA CHHITA PASI QUILA

HISTORY OF MAHARAJA CHHITA PASI QUILA
छीता पासी के इतिहास एवं उनके वर्तमान किले का वर्णन करने वाली हूं। भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के सीतापुर ज़िले में स्थित एक नगर है। यह उस ज़िले का मुख्यालय भी है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से 80 KM दूर सीतापुर जनपद में महाराजा छीता पासी का भव्य किला देखने को मिलता है। संपूर्ण ज़िला भारशिव काल की इमारतों और प्रभावित मूर्तियों से भरा हुआ था। 9वीं शताब्दी ईस्वी के एक मंदिर के अवशेष यहाँ से उत्खनन द्वारा प्राप्त हुए हैं। उत्तर प्रदेश शासन ने ऊजठ में विस्तृत रूप से खुदाई की थी। 'नैमिषारण्य' और 'मिसरिख' पवित्र तीर्थ स्थल हैं। इस पावन धरती पर ऋषि वेद व्यास द्वारा पुराणों की रचना की गई । हिन्दू मतानुसार , "पाँच धाम यात्रा" तब तक पूर्ण नहीं मानी जाती जब तक नीमसार अथवा नैमिषारण्य के दर्शन नहीं कर लिए जाते । नैमिषारण्य सीतापुर का एक प्राचीन धार्मिक स्थल है। सीतापुर जिले में महाराज छीता पासी ने सीतापुर क्षेत्र, लहरी पासी ने लहरपुर क्षेत्र तथा खैरा पासी ने खैराबाद को बसाया था। महाराजा छितापासी 13 वीं सदी के एक बलशाली राजा थे उन्होंने अपनी प्रजा के सुख के लिए मुगलों से अनेकों युद्ध ल‌‍ड़े। महाराजा छीता पासी के नाम से ही छितियापुर पड़ा कालांतर में सीतापुर हो गया। बहुत दिन तक इसे छीतापुर कहा जाता रहा, जो गाँवों में अब भी प्रचलित हैं। 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में सीतापुर के स्थानीय लोगों का प्रमुख हाथ था इस किले को संरछित कराने में काफी संघर्ष करने वाले एमसी भार्गव जी क्या कहते है सुने, यह किला भूमाफियाओं ने कब्जा करते करते काफी छोटा कर दिया है। जिसमें महाराजा छीता पासी की एक भव्य प्रतिमा लगाई गई है। जिसके दर्शन के लिए भारत के बड़े से बड़े राजनेता यहां दर्शन के लिए आते है। किले में हरियाली, खूबसूरत पुष्प, ठंडी हवाओ से पर्यटक का मन मोह लेता है। प्रांगण में सुचैना माता का मंदिर है जो राजा छीता पासी के वंश की कुलदेवी थी। कैसा लगा यह वीडियो कमेंट करके जरुर हमे बताएं, धन्यवाद...

No comments

जौनपुर: शादी से ठीक एक दिन पहले होने वाले पति के मोबाइल पर पहुंचा दुल्हन का अश्लील वीडियो, शादी टूटी, उम्मीदे फूटी

जौनपुर | के शाहगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 नवंबर 2024 को आनी थी बेटी की बारात, उससे पहले ही उसकी बेटी की अश्लील वीडियो दो लोगों ने उ...