सुजानगंज गौरी शंकर मंदिर

सुजानगंज गौरी शंकर मंदिर
प्रचार के लिए संपर्क करें

Breaking News

जन जागरण लाइव शोषित वंचित गरीब समाज के लिए समर्पित है।

कौशांबी गैंगरेप में बैकफुट आई कौशांबी की पिपरी पुलिस रेप पीड़िता का मुकदमा रातो रात लिखा गया।

26 जून 2020 शाम 3 बजे खेत में चारा काटने गई गरीब दलित (पासी) परिवार की नाबालिक (15वर्ष) लड़की को गांव के ही भगवत प्रसाद मिश्रा एवं संतोष सिंह खेत में घात लगाए पहले से ही छुपे थे मौका पा कर दोनों ने बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और लड़की को 100 रुपए का नोट देते हुए कहा किसी को बताना नहीं और थाने नहीं जाना नहीं तो परिवार सहित जिंदा काट डालेंगे लड़की वही पर 100 रुपए फाड़ कर फेक दिया और बेसुध अवस्था में घर आकर आप बीती सुनाई परिवार जन पिपरी थाना पहुंचे वहां छेड़खानी बताते हुए डरा धमका कर भगा दिया जाता है यहां तक तहरीर देने गए भाई को भी पिपरी पुलिस बंद करके धमकाती है। 30 जून को मामला मदन सरोज के पास आता है उसके तुरंत बाद आनन फानन में पीड़िता से व परिवार से मिलकर मामले को बहुजन नेताओ के संज्ञान में जुट जाते है वहीं पर अच्छेलाल सरोज कांशीराम बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सावित्री बाई फुले (पूर्व सांसद) को पीड़िता से सीधे बात कराया जाता है उन्होंने कहा हम हर तरीके से साथ है ,वही  सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को मामले से अवगत कराया गया उन्होंने भी लगातार संपर्क बनाए रखा मामला अंबेडकर नवयुवक दल के अध्यक्ष बंशीलाल प्रेमी के संज्ञान में आते ही कौशांबी जिला प्रशासन से बात किया बोला एफआईआर करके कार्यवाही करे नहीं कल हजारों कार्यकर्ता थाने में दिखाई देंगे दबाव पड़ते ही पिपरी थाना के पुलिस कर्मियों को लगा अब मामला सभी के संज्ञान में अा चुका है और रात्रि 12:00 बजे तक रातो रात मुक़दमा दर्ज कर लिया गया।


आखिरकार अब सवाल उठता है कि:
1) कौशांबी जिले के पिपरी थाने की पुलिस चार दिन तक एफआईआर क्यों नहीं किया?
2) पिपरी थाने की पुलिस पीड़ित परिवार को  पैसे जमीन का लालच क्यों दे रही थी?
3) पिपरी थाने की पुलिस लड़की का मेडिकल जांच करवाने में देर क्यों लगा रही थी?
4) क्या पिपरी थाने की पुलिस किसी के इज्जत बलात्कार का दाम लगाती है?


ऐसे बहुत सारे सवाल है, जनपद कौशांबी में बहुत से पिपरी जैसे थाने है जहां गरीबों की सुनवाई के बजाय उनको ही मुलजिमों की तरह थाने में बंद किया जाता है डराया धमकाया जाता है केस वापस लेने का दबाव बनाया जाता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से निवेदन है ऐसे लोगो की जांच करके इनके ऊपर भी कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
फिलहाल देर ही सही इस मामले में दोनों आरोपियों पर रेप, पैक्सो एक्ट और एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करके आज लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा जायेगा इसमें सभी साथियों की सहभागिता रही राकेश पासी, मदन सरोज, शशि आर्या, शुशील पासी, आदि- सूत्र
अच्छेलाल सरोज (जन जागरण)
फेसबुक- www.facebook.com/janjagranLive
ट्विटर- www.twitter.com/janjagranLive
इंस्टाग्राम- www.instagram.com/janjagranLive

No comments

जौनपुर: शादी से ठीक एक दिन पहले होने वाले पति के मोबाइल पर पहुंचा दुल्हन का अश्लील वीडियो, शादी टूटी, उम्मीदे फूटी

जौनपुर | के शाहगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 नवंबर 2024 को आनी थी बेटी की बारात, उससे पहले ही उसकी बेटी की अश्लील वीडियो दो लोगों ने उ...