अध्यापक को धमकी देना पड़ा भारी, देर रात तक चलता रहा मान मनौवव्ल शर्तों के साथ हुआ समझौता
अमेठी । तिलाई स्थित पशुपति नाथ इंटर कालेज के प्रवक्ता हनुमान प्रसाद वर्मा जो की एक प्रतिसिठीत सामजिक कार्यकर्ता भी हैं , ने कुछ दिन पहले अपने सोसल मीडीया पेज पर भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर के एक कथन को डॉ अंबेडकर को कोड करते हुए लिखा था ।।
जिस पर क्षेत्र के कुछ नवयुवक अपशब्द का प्रयोग करने लगे, ।।साथ ही श्री वर्मा के घर सौ सवा सौ लोग को ले जा करके धमकी देने लगे ।।
मामले की जानकारी होते ही देश के अलग अलग भागो के कई सामजिक संगठन एवं बुद्धजीवी वर्ग के लोग भी श्री वर्मा के समर्थन मे आगे आने लगे,
साथ ही श्री वर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जानमाल की सुरक्षा एवं विधिक कार्यवाही हेतु मोहनगंज कोतवाली मे तहरीर दे दिया ।।
स्थानीय लोगो एवं सामजिक संगठनो के दबाव से हरकत मे आये पुलिस प्रशासन के भय से धमकी देने वाले नवयुवक बैकफुट पर आ गये ।।और देर रात तक माफी मांगते रहे ।।
साथ ही भविष्य खराब होने की दुहाई देते रहे ।।।
उपरोक्त मामले पर कई दलित चिंतक ,एवं लेखको ने भी आगे आते हुए बतया की श्री वर्मा एक विद्वान दलित चिंतक एवं सामजिक कार्यकर्ता है,उनको इस तरह विवाद मे घसीटना उनके प्रतिस्ठा एवम पद की गरिमा को धूमिल करने की साजिस है ,साथ ही विवादित वाक्य पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की वह कथन डॉ अंबेडकर के कहे हुए कथनो मे से ही एक था एवं उस वाक्य मे श्री वर्मा के द्वारा किसी भी तरह की छेड़छाड़ नही की गई है ।।
No comments