सुजानगंज गौरी शंकर मंदिर

सुजानगंज गौरी शंकर मंदिर
प्रचार के लिए संपर्क करें

Breaking News

जन जागरण लाइव शोषित वंचित गरीब समाज के लिए समर्पित है।

ज्ञानेन्द्र रावत की हत्या हुई है प्रशाशन दुर्घटना बनाकर रफा दफा करने में जुटी है

राजधानी लखनऊ : काकोरी थाना क्षेत्र बिगहूं का हाल कुछ ऐसा ही बयां करता है जहां मौजूद दरोगा व सिपाही पीड़ितों को न्याय दिलाने की
वजाय उनको टरकाने का काम करते हैं जिसके चलते गरीब पीड़ित परिवार न्याय की आस छोड़ कर आखिर चुपचाप बैठ जाता है
ऐसा ही एक मामला काकोरी थाना अंतर्गत ग्राम बिगहूँ का सामने आया है।
मृतक ज्ञानेंद्र के पिता रामनरायण ने बताया कि मेरा बेटे की काकोरी में फोटो ग्राफी की दुकान थी। ज्ञानेंद्र की दुकान पर मामूली बात को लेकर
 विवाद हो गया था जिस पर वीरेंद्र पुत्र बलदेव निवासी बिगहूँ थाना काकोरी के ज्ञानेंद्र को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके तीसरे
दिन दिनांक 7/5/2019 की शाम करीब सात बजे मेरे गाँव के ही बबलू पुत्र गंगा सागर ने मेरे बेटे मृतक ज्ञानेंद्र रावत उम्र लगभग 23 वर्ष घर से बुलाकर कालिया खेड़ा थाना काकोरी एक अज्ञात लड़की के घर ले गए।
 शराब पिलाने के बाद मेरे बेटे की हत्या कर दी। जिसकी लाश ग्राम मौदा के नहर थाना काकोरी में मिली।
ज्ञानेंद्र रावत की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
मृतक के माता पिता ने वीरेंद्र व बबलू के नाम लिखित शिकायत थाना काकोरी में दर्ज कराने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। लेकिन 
अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही हुयी है। 
पुलिस इस घटना को एक एक्सीडेंट बता रही है।
कार्यवाही न होना ही काकोरी पुलिस पे सवाल खड़े कर रही है।

आखिर क्या वजह है? कि कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक क्यों नहीं लिखी गई रिपोर्ट ।
7 मई 2019 को लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र बिगहूं गांव निवासी ज्ञानेंद्र रावत की हत्या कर दी गई थी 
जिसमें पुलिस अभी तक रिपोर्ट भी नहीं दर्ज की और हाथ पर हाथ धरे बैठी है
बिगहूं गांव के लोग थाने का घेराव भी कर चुके लेकिन काकोरी फिर भी नहीं दर्ज की एफ आई आर

पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक आई नहीं और काकोरी पुलिस हत्या को एक्सीडेंट में तब्दील करने में जुटी

मृतक के माता पिता सांसद से लेकर एसएससी व एसपी के पास गुहार लगा चुके हैं फिर भी नहीं हुई कोई कार्यवाही ।। https://youtu.be/tg8-vGQpjqo

No comments

जौनपुर: शादी से ठीक एक दिन पहले होने वाले पति के मोबाइल पर पहुंचा दुल्हन का अश्लील वीडियो, शादी टूटी, उम्मीदे फूटी

जौनपुर | के शाहगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 नवंबर 2024 को आनी थी बेटी की बारात, उससे पहले ही उसकी बेटी की अश्लील वीडियो दो लोगों ने उ...