स्व श्री मिठाईलाल पासी का जन्मदिवस सामाजिक समरसता दिवस के रुप में मनाये गा बहुजन अवा़म पार्टी
साथियों आगामी 15 मई को बहुजन अवाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व मिठाई लाल पासी जी का जन्मदिवस है। पार्टी कार्यकारिणी ने उनके जन्मदिन को" शिक्षा जागरूकता और सामाजिक समरसता दिवस" के रूप में मनाने का निर्णय किया है।
नीलम सरोज
अतः समस्त पदाधिकारी/ कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि सभी अपने क्षेत्रों में सरकारी प्राइमरी स्कूल में व जहाँ प्राइमरी स्कूल नही है गरीब बस्तियों,ग्रमीण क्षेत्रो के बच्चों को , पेंसिल,एक नोटबुक गिफ्ट कर , अपने पूर्व अध्यक्ष जी के जन्मदिवस को यादगार बनायें।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक एकता और भाईचारे के संदेश को भी बच्चों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करें। आशा है समस्त कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को पूरी तन्मयतापूर्वक करेंगे। धन्यवाद
प्रदेश प्रभारी( महिला प्रकोष्ट)नीलम सरोज
No comments